इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से रौंदा, जीत के साथ इंडिया का सफर खत्म

इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से रौंदा, जीत के साथ इंडिया का सफर खत्म

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर का अंत जीत के साथ किया है. उसने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर नामीबिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने नामीबिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना सकी। भारत ने 133 रनों के लक्ष्य को 15.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर केएल राहुल 54 और सूर्यकुमार यादव 25 रन पर नाबाद रहे. उपकप्तान रोहित शर्मा ने 56 रनों की पारी खेली. इसी के साथ विराट कोहली ने टी20 फॉर्मट में कप्तानी का अंत जीत के साथ किया।

Post a Comment

0 Comments