कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार: डा0 एस के उपाध्याय

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार: डा0 एस के उपाध्याय

जौनपुर। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना है। सभी कोविड-19 अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को टेªनिंग भी दी जा रही है। 
शनिवार को जिला अस्पताल में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी डा0 एस के उपाध्याय ने अपने समाने माकड्रिल करवाया। माकड्रिल में एक वार्ड ब्याय को मरीज के तौर पर एबुलेंस द्वारा उसे अस्पताल लाया गया उसके बाद उसे स्टेªचर से वार्ड तक पहुंचाने तथा बेड पर इलाज शुरू कराया गया। रिहर्सल के बाद पत्रकारो को एडी स्वास्थ्य डा0 एस के उपाध्याय ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से संवेदनशील है। जौनपुर जिला अस्पताल में 100 बेड का कोविड-19 का अस्पताल बनाया गया है। यहां वेटिंलेटर और आक्सीजन प्लांट लग गया है, एक और आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण इलाके के कई अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए वार्ड बनाकर इलाज के सभी संसाधन मुहैया करा दिया गया है। तैयारियों का जायजा लेने और माकड्रिल कराया जा रहा है। जिससे इस महामारी से आसानी से निपटा जा सकें।

Post a Comment

0 Comments