मोदनवाल समाज शाहगंज ने मनाया कुलदेवता का जन्म उत्सव
विवेक कुमार
शाहगंज जौनपुर : मोदनवाल समाज शाहगंज के तत्वाधान में नगर के श्री राम जानकी संगत जी मंदिर संगत नगर में समाज के गौरव कुलदेवता भगवान मोदनसेन जी महाराज की जयंती बड़े ही उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम दास मोदनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदनवाल महासभा विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार आर्य प्रांतीय अध्यक्ष मोदनवाल महासभा श्री ज्ञान प्रकाश मोदनवाल प्रदेश महामंत्री मोदनवाल महासभा श्री शिव शंकर मोदनवाल अध्यक्ष मोदनवाल समाज भदोही रहे कार्यक्रम में नगर के स्वजातीबंधुओं के परिवार के बच्चों द्वारा मनमोहक राधा कृष्ण सुदामा वह शंकर पार्वती की भव्य झांकी व नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नित्य प्रस्तुत किया गया अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दुर्ग विजय मिश्र मुन्ना भैया द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया
मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुल देवता के गौरव का बखान किया साथ ही उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया विशिष्ट अतिथि ने मोदनवाल समाज के बारे में चिंता व्यक्त की और राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भागीदारी और महिलाओं को आगे आने पर विचार व्यक्त किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुशीला देवी सभासद नगर पालिका परिषद ने किया कार्यक्रम में आये हुए सभी स्वजाति बंधुओं का आभार मोदनवाल समाज के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा संयोजक श्री अनिल कुमार मोदनवाल ने व्यक्त किया।
संचालन भुवनेश्वर मोदनवाल सभासद नगर पालिका परिषद ने किया समापन के पश्चात श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मोदनवाल, जियालाल मोदनवाल, सुभाष चंद्र नेता, अशोक कुमार मोदनवाल, प्रकाश मोदनवाल, ओम प्रकाश मोदनवाल, कोषाअध्यक्ष नारायण विष्णु मोदनवाल,महामंत्री शिवेंद्र मोदनवाल, शशांक शेखर मोदनवाल, युवा अध्यक्ष चंदन मोदनवाल, महामंत्री गोपाल मोदनवाल, सुशील मोदनवाल, दिव्यांश, विवेक, पवन, उपशम, नीलेश मोदनवाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |
0 Comments