वृहद विधिक साक्षरता/जागरूकता मेगा शिविर का हुआ आयोजन

वृहद विधिक साक्षरता/जागरूकता मेगा शिविर का हुआ आयोजन 

जौनपुर : भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद विधिक साक्षरता/जागरूकता मेगा शिविर का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय की अध्यक्षता में किया गया, शिविर में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को चयनित प्रमाण-पत्र प्रदान कर उन्हें कानूनी सेवाओं से जागरूक किया गया।
 शिविर को संबोधित करते हुए जनपद न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय ने कहा कि देश में विधिक सेवा अधिनियम 1987 को लागू हुआ जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क और कानूनी सेवाओं को प्रदान करना है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी एक्ट ने कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति जागरूक होकर ही विधिक सेवा का लाभ ले सकता है इसके लिए जनपद न्यायालय में स्थापित जिला विधिक सेवा सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आवेदन कर समस्याओं का  निस्तारण पा सकते हैं।
        कहा गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी तरीके से पात्र लाभार्थियों को बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध कराई जाए, बताया गया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा व दैवीय आपदा योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब घटना के 45 दिन के अंदर दस्तावेज संबंधित तहसीलों में भेज दें। दैवी आपदा में चार लाख का भुगतान 48 घंटे के अंदर दिया जाता है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के 25 लाभार्थी, कृषि विभाग से 25, मत्स्य विभाग से 28, दिव्यांगजन सशक्तिकरण से 20, निराश्रित पेंशन 6, कन्या सुमंगला योजना में पांच को, कोविड बाल सेवा योजना में 22, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से 25, समाज कल्याण विभाग से 25 लाभार्थियों सहित कुल 181 लाभार्थियों को अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम  का कुशल संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी ने किया। 
         इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और भारी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments