निर्वाचक नामावलियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का चलाया गया अभियान
जौनपुर : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में विकास खण्ड रामनगर के गुतवन केंद्र बने बूथ 267, 268, 29 का निरीक्षण कर पुनरीक्षण की व्यवस्थाएं देखी गयीं।
निर्देश दिया गया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। कहा गया कि महिलाओं नाम अधिक से अधिक जोड़ा जाए, जेंडर रेसियो पर विशेष ध्यान दिया जाए। बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करे। 18 से ऊपर के लोगो का नाम जोड़े। नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष अभियान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता से चलाने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। कोई लापरवाही नहीं बरती जाए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं, बीएलओ गण, ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।
0 Comments