कृषि अधिकारी ने जॉच के लिये लगाई चौपाल

कृषि अधिकारी ने जॉच के लिये लगाई चौपाल



जौनपुर। महराजगंज  विकासखंड के बैहारी ग्राम पंचायत मे पूर्व प्रधान अजय सिह द्वारा कराये गये विभिन्न कई बिन्दुओं की शिकायत दर्जनो ग्रामीणो ने हलफनामा सहित जिलाधिकारी को दी थी जिसको सज्ञान मे लेते हुए  जिलाधिकारी ने इसकी जॉच जिला कृषि अधिकारी जौनपुर किशोर कुमार सिह को सौपी! जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन दिसम्बर शुक्रवार को  जिला कृषअ़धिकारी के के सिह  सहायक कृषि अधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र सिह ग्राम पंचायत सिक्रेटरी विनोद सिह दोपहर बैहारी गॉव पहुच कर ग्राम वासियो की एक चौपाल पंचायत भवन पर लगाई। प्रमु़ख रूप से शिकायत कर्ता  महेन्द्र प्रताप सिह, अभिनाष चन्द बर्मा, राकेश कुमा व सतीश कुमार समेत दर्जनो लोग पंचायत भवन पर बारी बारी से वित्तीय वर्ष मे कराये गये  मनरेगा के कच्चे पक्के कार्य  शौचालय पीएम आवास  मुख्यमंत्री आवास स्ट्रीट लाइट रीबोर हैण्डपम्प तथा राजवित्त पन्द्हवा वित्तीय आदि कार्याे की समीक्षा की गयी  जॉच अधिकारी किशोर कुमार सिह द्वारा सम्बन्धित जेई सिक्रेटरी व टीए को भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है  जॉच अधिकारी का कहना है किजॉच प्रकिया कई दिनो तक चल सकती है ।

Post a Comment

1 Comments

  1. Caesars Casino Review (2021) - Get $10 Free with No Deposit
    Caesars 토토 사이트 Casino Review 바카라사이트 · 1. Claim your $10 https://deccasino.com/review/merit-casino/ free bonus and receive up to $20 in casino credits (30 Free wooricasinos.info Spins) · 2. https://septcasino.com/review/merit-casino/ Play Slots at Caesars Casino.

    ReplyDelete