जेसीआई शाहगंज सिटी ने असहायों में वितरण किया भोजन

जेसीआई शाहगंज सिटी ने असहायों में वितरण किया भोजन

रिशु अग्रहरी


शाहगंज जौनपुर : जेसीआई शाहगंज सिटी के बैनर तले नए सदस्य जेसी कार्तिक अग्रहरि ने अपने जन्मदिन के अवसर पर UNSDG के तहत असहाय बच्चों में भोजन वितरण किया । कार्यक्रम मंगलवार को होटल शाहगंज पैलेस के पास सम्पन्न हुआ । 
अध्यक्ष जेसी आशीष जायसवाल ने बताया कि संस्था के सदस्य अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए जनसेवा के कार्यक्रम करते हैं । इसी कड़ी में मंगलवार को जेसी कार्तिक अग्रहरि के जन्मदिन के अवसर पर संस्था द्वारा आजमगढ़ रोड के किनारे रहने वाले कामगारों के बच्चों को भोजन के 100 से ज्यादा पैकेट वितरित किए गए । धन्यवाद ज्ञापन सचिव जेसी हिमांशु गुप्ता ने किया ।   
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जेसी सौरभ सेठ, जेसी आनंद वर्मा, जेसी संदीप जायसवाल, जेसी आशीष प्रीतम, जेसी धीरज जायसवाल, जेसी विकास अग्रहरि, जेसी आलोक, जेसी दीपक सिंह एवं जेजे अश्विनी यादव आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments