बाजे गाजे के साथ निकला मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का बारात
रिशु अग्रहरी
जौनपुर के शाहगंज नगर के ऐतिहासिक रामलीला के तत्वाधान में अगहन माह की लीला हुई संपन्न। प्रस्तुत लीलांश में बृहस्पतिवार की शाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य बारात नगर भ्रमण करता हुआ गांधीनगर कलेक्टरगंज स्थित मंच पहुंचा। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा बारात के आगे सचल नृत्य झांकी की प्रस्तुति की गई थी। तो वहीं इस भगवान श्री राम बारात के कार्यक्रम की जानकारी रामलीला के पुर्व अध्यक्ष रुपेश जयसवाल ने दी है। बारात के बाद मंच पर श्रीराम विवाह की लीला संपन्न हुई। इस दौरान भारी संख्या में रामभक्त
नगरवासियों ने बारात में शामिल होकर लीला का आनंद उठाया।
बीते शनिवार से शुरू हुई अगहन माह की धनुष यज्ञ की रामलीला के अंतिम दिन बृहस्पतिवार की शाम नगर के श्रीराम लीला भवन से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य बारात गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ प्रस्थान किया। बारात के आगे हिंदू युवा वाहिनी द्वारा सचल नृत्य झांकी की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा। श्रीराम बारात रामलीला भवन से उठ कर मेन रोड पर कमलेश अग्रहरि सेना के आवास पहुंचा, जहां जलपान के साथ बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। उसके बाद बारात आगे बढ़कर पूर्वी कौड़िया स्थित पूर्व पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता के आवास पहुंचा, जहां बारातियों के स्वागत के साथ लावा लेने की लीला संपन्न हुई। पुनः बारात बाके चौराहा, पुराना चौक से होता हुआ शाहपंजा रोड स्थित जयप्रकाश अग्रहरि के आवास पहुंचा, जहां बारातियों का स्वागत सत्कार और जलपान हुआ। इसके बाद घासमंडी चौराहा, डाकखाना तिराहा, जेसीस चौक, श्रीरामपुर रोड होता हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम का भव्य बारात गांधीनगर कलेक्टरगंज स्थित मंच पहुंचा, जहां राम बारातियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था। प्रसाद ग्रहण के बाद श्रीराम विवाह की लीला संपन्न हुई। इस दौरान समिति के वरिष्ठ संरक्षकगड़, पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में नगरवासी बारात में शामिल हुए। नगर भ्रमण के दौरान प्रभु श्रीराम के जयकारों से समूचा नगर गुंजायमान रहा, वही समिति के अध्यक्ष रामनारायन अग्रहरि ने श्रीराम बारात में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments