शाहगंज (जौनपुर) लखनऊ से आये शिया धर्म गुरू मौलाना मिर्ज़ा यासूब अब्बास साहब ने मजलिस को ख़ेताब किया अली हसन ख़ान की बरसी का आयोजन किया गया मजलिस की शुरूआत कुरान कि तेलावत से हुई खानवादऐ रियासत हुसैन मरहूम रियासत मंजिल भादी शाहगंज की तरफ से मजलिस हुई इश्तेयाक हुसैन ने मरसिया पेश किया और वही शायर माऐल चन्दौलवी, शमीम हुमायूपुरी, खुशनूद भादवी और संचालन हुसैन अब्बास भादवी ने भी पेश किया। मौलाना ने मजलिस में इंसानियत और गंगा जमुनी तहज़ीब पर रौशनी डाली और कहा इमाम हुसैन अ•स• ने जो पैग़ाम दिया है हमे उसे अमल करना चाहिऐ उनके बताऐ हुऐ रास्ते पर चलना चाहिऐ मुल्क में अमन-चैन हमेशा क़ायम रहे दुआ कराई और जब कर्बला में इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों पर हुऐ ज़ुल्म को बयान किया तो मजलिस में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी लोग रोने लगे फात्मा ज़हरा को उनके लाल का पुरसा पेश किया नौह सैफ नवाब जौनपुरी ने पढ़ा | मौलाना शौकत अली, नेहाल असग़र , कासिम अब्बास , सैय्यद हसन, मोफीद खां आदि लोग उपास्थित थे|
0 Comments