शाहगंज( जौनपुर) शाहगंज नगर में मे देव दीपावली के पर्व पर बौलिया घाट व बुढ़वा बाबा घाट पर देव दीपावली दीपोत्सव नजारा देखने को मिला ।दिप उत्सव को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
21 हजार दीपो से पूरा घाट जगमगा उठा ।माना जाता है कि देवता गण आज के दिन स्वर्ग से उतरकर पृथ्वी लोक मे आकर दिप उत्सव मनाते हैं ।
वाराणसी के तर्ज पर शाहगंज में भी देव दिपावली की धूम देखने को मिला। बौलिया घाट पर मां गंगा आरती के साथ साथ पूरे घाटों दिपो से जगमगा उठा। और वही बुढ़वा बाबा घाट पर आयोजित देव दिपावली कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। घाटों पर लेजर शो आतिशबाजी, आकर्षक का केंद्र रहा।
बौलिया घाट पर आयोजित देव दिपावली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह रहे । विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ,मंदिर के महंत धीरज दास के नेतृत्व में दीप जलाकर दीप उत्सव का कार्यक्रम आरंभ किया गया घाटों पर दीपों से सजाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली भी बनाया गया। इस मौके पर बाबा बालक दास, दीपक राय ,मनोज सेठ, बब्लू जायसवाल ,आलोक राय,अभिषेक जायसवाल ,नम्रता बरनवाल, सीमा बरनवाल ,रचना जायसवाल, स्वाति अग्रहरि ,रूबी जायसवाल ,अनुपमा अग्रहरि आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का बीजेपी नेता वेद प्रकाश जायसवाल ने आभार प्रकट किया।

0 Comments