शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज नगर में में SIR के तहत मतदाता सूची सुधार और नए मतदाताओं के पंजीकरण का कार्य लगातार जारी है। क्षेत्र में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक प्रतिनिधि सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में सपा नेता पंकज गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने पहुंचकर SIR फार्म भरे।
कार्यक्रम के दौरान बीएलओ (BLO) भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया का मार्गदर्शन किया। नए मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई और यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज हो सके। बीएलओ ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान युवाओं की जागरूकता और भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से सीधे जुड़ा हुआ है।
सपा नेता पंकज गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं भी फार्म भरें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

0 Comments