पूर्वाचल में एक बड़ा महत्व रखता है शाहगंज का रामलीला
विजयादशमी देखने के लिए लोग आज भी बैलगाड़ी व ट्रक-ट्रैक्टर से जाते हैं
✍️विवेक 'गोलू'
शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज रामलीला 17 सितंबर से शुभारंभ हो गया। रामलीला मंचन देखने के लोग पहुंच रहे हैं। अगर हम बात करे तो शाहगंज नगर में आयोजित होने वाली रामलीला, विजय दशमी व भरत मिलाप का भव्य आयोजन पूर्वाचल में एक बड़ा महत्व रखता है। ऐतिहासिक रामलीला की शुरुआत करीब 180 साल पूर्व हुई थी। रामलीला का मंचन पंडित स्वर्गीय अनंत राम शर्मा ने रामनगर की रामलीला की तर्ज पर शुरू कराया। लीला की खासियत यह है कि यह नौ दिन दिन में और समयानुसार रात में मंचित होती है।
रामलीला मंचन करने के लिए देश के कोने-कोने से लोग बुलाये जाते हैं।
यहां का विजयादशमी देखने के लिए संपन्न घराने की महिलाएं आज भी बैलगाड़ी व ट्रक-ट्रैक्टर से ही जाती हैं।
और शाहगंज के विजयादशमी में पचास हजार से अधिक लोगों की भीड़ होती है। रावण वध मंचन देखने के लिए लोग अलग-अलग जनपदों से पहुंचते।
बताया जाता है कि रामलीला मंचन की शुरुआत शाहगंज नगर के पुराना चौक से हुई। बाद में पश्चिमी कौड़िया पक्का पोखर

0 Comments