संस्कार भारती इकाई शाहगंज के द्वारा कान्हा महोत्सव का कार्यक्रम कराया गया संपन्न।

संस्कार भारती इकाई शाहगंज के द्वारा कान्हा महोत्सव का कार्यक्रम कराया गया संपन्न 

शाहगंज : संस्कार भारती इकाई शाहगंज के द्वारा नगर के श्री लक्ष्मी नारायण वाटिका के प्रांगण में कान्हा महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। 
      कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल गीता जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलन व नटराज पूजनोत्सव के द्वारा प्रारंभ हुआ व शंखनाद आनंद प्रेमी के द्वारा हुआ। 
 कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र सुंदर रंगोली रही जिसे संस्था के दृश्य कला प्रमुख राजकुमार कसेरा, संजीव जायसवाल व आनंद अग्रहरि प्रेमी ने मिलकर बनाया।
 कार्यक्रम में संस्कार भारती जौनपुर जिला अध्यक्ष ज्योति सिन्हा, महामंत्री अमित गुप्ता अंशु, कोषाध्यक्ष एवं संरक्षक की उपस्थित रही। 
जिला अध्यक्ष ने शाहगंज इकाई के कार्यों की प्रसंशा एवम सराहना की।
    तत्पश्चात संस्कार भारती के अध्यक्ष रचित चौरसिया के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन हुआ। कुल चार वर्गों में विभाजित कार्यक्रम में अस्सी बच्चों ने प्रतिभाग किया।
 जिसमें लल्ला वर्ग के कार्यक्रम में प्रथम रुद्राक्ष, द्वितीय रुद्रांश, तृतीय अथर्व ने प्राप्त किया। कृष्ण वर्ग मे प्रथम उज्जवल, द्वितीय प्रत्युष और तृतीय मनस्वी ने प्राप्त किया। राधा वर्ग के कार्यक्रम में प्रथम श्रेया, द्वितीय लावण्या और तृतीय गौरी रही। युगल वर्ग में प्रथम आर्यन सोनी प्रत्यूष केसरी, द्वितीय यशवर्धन यादव स्वेक्षा जायसवाल, तृतीय आर्या और शान्वी ने प्राप्त किया। सभी को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया व अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मे प्रमुख रूप से पवन अग्रहरि प्रवक्ता भूगोल, शशांक शेखर गुप्ता, देवेश जायसवाल रहें।
     वंदे मातरम भुवनेश्वर मोदनवाल के द्वारा हुआ और अंत में कार्यक्रम संयोजक अश्विनी अग्रहरि जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री वीरेंद्र यादव वीरू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक दिलीप, नगर कार्यवाह हनुमान प्रसाद, नगर प्रचारक रवि के साथ मातृ शक्ति नीतू , कुसुम, सीमा, अनुपमा, अल्का, नीलम, संगीता, गंगा, अर्चना, तथा अजेंद्र, श्रवण, अमित, सुनील जायसवाल, सिम्पू, मुकेश जायसवाल, प्रवीण बरनवाल, सुड्डू, आनंद गुप्ता, सोनू, टोनू, दिनेश मोदनवाल, काली चरण, पवन तनय, नीरज मिश्रा, गौरव, बड़ेलाल यादय, जय कुमार शुभम केसरी आदि सहित नगर के गण मान्य लोगों की उपस्थिती रही।

Post a Comment

0 Comments