एलसीसी सपोर्टिंग क्लब का दबदबा, समाजसेवी मनीष सिंह ने खिलाड़ियों को दिया ट्राफी

एलसीसी सपोर्टिंग क्लब का दबदबा, समाजसेवी मनीष सिंह ने खिलाड़ियों को दिया ट्राफी

शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज तहसील क्षेत्र के रामनगर गांव में लायंस क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच रोमांचक रहा।
एलसीसी सपोर्टिंग क्लब वर्सेज जमुनिया सपोर्टिंग क्लब के बीच फाइनल मुकाबले खेला गया। जिसमें जमुनिया सपोर्टिंग क्लब टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल किया।
 फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मनीष सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का माध्यम हैं।
फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें जमुनिया सपोर्टिंग क्लब टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के समापन पर समाजसेवी मनीष सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए।
आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को जारी रखने की बात कही।
इस मौके पर अनिल सोनी, विजय तिवारी, संतोष यादव, विकास तिवारी, संदीप यादव, दिनेश, दिपक,जुबैर, जितेन्द्र, महादेव,रोहन, बृजेश, धर्मेन्द्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments