✍️कुमार विवेक
शाहगंज ( जौनपुर) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शाहगंज में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी के युवा नेता मिर्जा शहनवाज ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नया साल पर युवा नेता गांव-गांव और मोहल्लों में पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।
जनसंपर्क के दौरान युवा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से आमजन के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में जनता बदलाव का मन बना चुकी है।
भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी खुलकर अपनी बात रखी और क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को सामने रखा। युवा नेता ने भरोसा दिलाया कि यूपी में सपा की सरकार आने पर इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो सपा के युवा नेता मिर्जा शहनवाज ने विधानसभा चुनाव में शाहगंज सीट पर ताल ठोकने के लिए अभी से मेहनत करना शुरू कर दिया है। लखनऊ पार्टी कार्यालय में सपा नेता मिर्जा शहनवाज टिकट के लिए भाग-दौड़ करना अभी से शुरू कर दिया है। फिलहाल यह तो आने वाला वक्त बताएगा शाहगंज सीट पर समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार किसे बनाती है।
लेकिन सपा युवा नेता के जनसंपर्क अभियान को देखकर बीजेपी खेमे में अभी से ही हड़कंप मच गया है।

0 Comments