संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त शाहगंज नगर से समैसा ग्राम के लिए युवाओं ने निकाली "देव दर्शन साइकिल यात्रा"

संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त शाहगंज नगर से समैसा ग्राम के लिए युवाओं ने  निकाली "देव दर्शन साइकिल यात्रा"

राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर 'शताब्दी वर्ष' मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जनवरी माह में युवाओ के भिन्न भिन्न कार्यक्रम होने है । जिस क्रम में शाहगंज नगर से शताब्दी वर्ष युवाओं के कार्यक्रम के संयोजक ईशान जायसवाल राम जी के नेतृत्व में एवं साइकिल यात्रा कार्यक्रम संयोजक धीरज कुमार पाटिल जी के संयोजन में एक विशाल युवाओं की साईकिल यात्रा का आयोजन हुआ ।
      साइकिल यात्रा नगर के स्वामी विवेकानंद तिराहे से चलकर नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए लगभग पांच किलोमीटर की साईकिल यात्रा करके बाबा ननकु दास की कुटी समैसा  ग्राम सभा मे पहुंची । वहां एक गोष्ठी के माध्यम से मुख्य वक्ता शिव नारायण जी एवं संयोजक ईशान जायसवाल राम जी, ने गोष्ठी को संबोधित किया तथा नगर संघचालक दिलीप जी एवं बाबा रामअचल दास महाराज जी ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से युवाओं को देश समाज और संस्कृति के हित में कार्य करने हेतु प्रेरणा दी ।
       उक्त कार्यक्रम में दो सौ से ज्यादा की संख्या मे युवाओं ने साइकिल से पहुंचकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया । कार्यक्रम में नगर की छह बस्ती से दुर्गेश चौरसिया, रतन अग्रहरि,प्रदीप यादव, अभिषेक बरनवाल,अमित त्रिपाठी, क्षेमेंद्र सिंह, शिवा गुप्ता, विजय गुप्ता, अवनीश साहू, मुकेश अग्रहरि,राहुल अग्रहरि, सागर सोनी, अमन राजभर ने सहयोग करके कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित किया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर प्रचारक रवि जी, सह संघ संचालक श्री राम, नगर कार्यवाह हनुमान अग्रहरि जी, विनय जी ,विरू यादव जी,नितिन अग्रहरि उपस्थिति रहे 
एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग समैसा प्रधान अभिषेक गौतम जी कौडिया प्रधान चंद्रेश चौधरी जी का सहयोग रहा  ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साइकिल कार्यक्रम संयोजक धीरज पाटिल ने सभी का आभार जताया ।

Post a Comment

0 Comments