मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खुटहन के वीरमपुर गांव में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खुटहन के वीरमपुर गांव में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

शाहगंज (जौनपुर) मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खुटहन के वीरमपुर गांव में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वीरमपुर निवासी हौसला प्रसाद तिवारी एवं श्रीमती जानकी तिवारी द्वारा सैकड़ों की संख्या में गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
ठंड के मौसम में आयोजित इस सेवा कार्य से जरूरतमंदों को राहत मिली। कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में माधुरी देवी, सुमन देवी, राहुल तिवारी, विकास तिवारी, लालचंद तिवारी, गुलाब चंद तिवारी, श्रीराम तिवारी, रविन्द्र नाथ तिवारी, अखिलेश तिवारी, जय हिंद साहू, जुग्गी लाल यादव, ध्रुप तिवारी, बचई पांडेय एवं अशोक तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
आयोजकों ने कहा कि आगे भी इसी तरह समाज सेवा के कार्य किए जाते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments